उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, लालकुआं से सियालदह तक चलेंगी छठ विशेष ट्रेन - special train for kumaon passengers

यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सियालदह-लालकुआं-सियालदह के बीच छठ विशेष गाड़ी (Chhath special train) चलाई जाएगी. कुमाऊं मंडल के यात्रियों के इससे काफी सहूलियत होगी. ये रेलगाड़ी 6 और 13 नवंबर को सियालदह से और 8 व 15 नवंबर को लालकुआं से चलेगी. इसके साथ ही सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा गया है.

Haldwani special train
हल्द्वानी छठ स्पेशल ट्रेन

By

Published : Nov 3, 2022, 7:28 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन लालकुआं से सियालदह तक छठ विशेष ट्रेनों (Chhath special train) का संचालन करने जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने छठ में यात्रियों की हुई अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03121/03122 सियालदह-लालकुआं-सियालदह (train from Lalkuan to Sealdah) छठ विशेष गाड़ी का संचलन 6 व 13 नवंबर (रविवार) को सियालदह से, 8 व 15 नवंबर (मंगलवार) को लालकुआं से 2 फेरे के लिये किया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

03121 सियालदह-लालकुआं छठ विशेष गाड़ी 06 एवं 13 नवम्बर, 2022 रविवार को सियालदह से रात 11.50 पर प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्द्धमान से 01.34 बजे, दुर्गापुर से 02.28 बजे, आसनसोल से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.47 बजे, मधुपुर से 04.50 बजे, जसीडीह से 05.30 बजे, झाझा से 06.30 बजे, किऊल से 07.18 बजे, बरौनी से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.42 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, छपरा से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे, भटनी से 14.42 बजे, गोरखपुर से 17.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 23.05 बजे, तीसरे दिन शाहजहांपुर से 01.50 बजे तथा बरेली से 02.55 बजे छूटकर लालकुआं 05.00 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से फिसला युवक का पैर, देखें पुलिसकर्मी ने कैसे बचाई

वापसी यात्रा 03122 लालकुआं-सियालदह छठ विशेष गाड़ी 08 एवं 15 नवंबर, 2022 मंगलवार को लालकुआं से 08.00 बजे प्रस्थान कर बरेली से 10.25 बजे, शाहजहांपुर से 11.35 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.10 बजे, गोरखपुर से 19.05 बजे, भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.07 बजे, बरौनी से 02.20 बजे, किऊल से 03.42 बजे, झाझा से 05.05 बजे, जसीडीह से 05.49 बजे, मधुपुर से 06.16 बजे, चितरंजन से 07.11 बजे, आसनसोल से 08.37 बजे, दुर्गापुर से 09.10 बजे तथा बर्द्धमान से 10.54 बजे छूटकर सियालदह 13.15 बजे पहुंचेगी. गाड़ी में एसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details