उत्तराखंड

uttarakhand

चेक बाउंस केस का आरोपी शरद शर्मा आठ साल बाद रामनगर से गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2021, 3:30 PM IST

रामनगर पुलिस ने चेक बाउंस के आरोपी शरद शर्मा (Check bounce accused Sharad Sharma arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. शरद 8 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे खताड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

Ramnagar check bounce case
चेक बाउंस मामले में आठ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

रामनगर: रामनगर पुलिस ने खताड़ी क्षेत्र से चेक बाउंस मामले (Ramnagar check bounce case) में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी शरद शर्मा (Check bounce accused Sharad Sharma arrested) को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 8 साल से रामनगर के खताड़ी क्षेत्र निवासी शरद शर्मा पुत्र बनारसी लाल शर्मा चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने देर रात छापेमारी करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए एएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि वांछित व्यक्ति शरद शर्मा रामनगर के खताड़ी में रहता था. आरोपी ने रामनगर के ही राजीव अग्रवल से लगभग ₹1लाख से ज्यादा की रकम ली थी और उसको एक माह बाद का चेक दिया था. जब राजीव अग्रवाल ने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया. जिसके बाद राजीव अग्रवाल ने शरद शर्मा से पैसे देने की बात कही तो वह उसको मारने की धमकी देने लगा.

पढ़ें-THDC में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ियां, एक साल से जांच दबाकर बैठे अधिकारी

जिसके बाद राजीव अग्रवाल ने इसकी तहरीर रामनगर कोतवाली में दी और तब से आरोपी शरद शर्मा फरार हो गया था. जिसको ढूंढने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. जिसके खिलाफ रामनगर कोतवाली में वाद संख्या 528/18 के तहत मुकदमा दर्ज था.

वहीं देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शरद शर्मा अपने घर पर रामनगर के खताड़ी में आया हुआ है, जिसके बाद एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा युवक के घर में छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details