उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में 50 से ज्यादा लोगों के साथ कबूतरबाजी, 45 लाख से अधिक की ठगी - Cheating of lakhs from several people

रामनगर में विदेश भेजने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ 45 लाख रुपए से अधिक की ठगी (Ramnagar fraud case) करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 9:50 AM IST

रामनगर: शहर में कबूतरबाजी का मामला (fraud case in name of sending abroad) उजागर हुआ है. रामनगर में विदेश भेजने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ 45 लाख रुपए से अधिक की ठगी (Ramnagar fraud case) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में ठगी के शिकार हुए कई लोगों ने कोतवाली (Ramnagar Kotwali Police) पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी को दो ठगों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित लोगों का आरोप है कि ठगी करने वाला एक युवक रामनगर का है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश का है. वहीं मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों द्वारा रामनगर के जिस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है, उस व्यक्ति ने स्वयं भी ठगी का शिकार होने की तहरीर सौंपते हुए मध्य प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

रामनगर में 50 से ज्यादा लोगों के साथ कबूतरबाजी
पढ़ें- केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर पतंजलि के कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटर से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

बता दें कि सभी लोगों द्वारा मध्य प्रदेश के रहने वाले युवक के खाते में पैसे डाले गए हैं. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस संबंध में जो भी शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, उनकी जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2022, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details