उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में करेंसी बदलने के नाम पर 3 लाख की ठगी, 3 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - Fraud in the name of Hajj in Haldwani

हल्द्वानी में करेन्सी बदलने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां तीन ठगों ने तीन लाख की ठगी की. मामले में तीनों ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में करेंसी बदलने के नाम पर 3 लाख की ठगी

By

Published : Jun 12, 2023, 6:46 PM IST

हल्द्वानी: विदेशी करेंसी बदलने का झांसा देकर ₹300000 की ठगी करने वाले वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया 1 जून को इकबाल पुत्र सलीम निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी ने तहरीर दी. जिसमें बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसके आयसा टूर एण्ड ट्रैवल्स कम्पनी में आकर रियाल करेन्सी को भारतीय मुद्रा मे बदलने के नाम पर धोखाधड़ी कर तीन लाख रूपये से ज्यादा कि ठगी की. जिसके बाद तीनों फरार हो गए. हज जाने के लिए वे भारतीय मुद्रा को रियाल में बदल रहे थे.

पढे़ं-लड़के वालों को दहेज में नहीं मिली कार तो तोड़ दिया रिश्ता, लड़की के पिता पहुंचे थाने

पीड़ित के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से ठगे हुए रुपए से बरामद किए गए हैं.पूछताछ में आरोपियों ने बताया उनका नाम हयात खान निवासी डबल टेनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद, दूसरे आरोपी का नाम आकाश मलिक निवासी शिवविहार थाना उत्तमनगर नई दिल्ली, तीसरे आरोपी का नाम आलमिन शेख निवासी साधना औषधालय उत्तर 24 परनगा पं बगाल है.

पढे़ं-उत्तराखंड के पुरोला में 15 जून को महापंचायत, असदुद्दीन ओवैसी ने की रोक लगाने की मांग

जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने ट्रैवल एजेंसी मालिक मोहम्मद इकबाल को करेंसी बदलने के लिए हल्द्वानी मंडी में बुलाया, लेकिनउसके द्वारा करेंसी बदलने के बजाय करेंसी के जगह पर पैकेट में साबुन की टिक्की दे दी. तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details