रामनगर: कॉर्बेट के मेरठ से ढिकाला घुमाने के नाम पर पर्यटकों को फाटो जोन घुमाया गया. जैसे ही पर्यटकों को इस बात का पता लगा वे आग बबूला हो गये. बीच रास्ते में ही पर्यटकों ने जिप्सी रुकवाई. जिसके बाद वे जिप्सी से उतकर मामले में तहरीर देने की बात कर रहे हैं. बता दें मेरठ से पांच दोस्त कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आए थे. जहां उनके साथ ठगी का मामला सामने आया है.
मेरठ से घूमने आए पर्यटक ईशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रामनगर के एक फरहान नाम के एजेंट ने फ्रॉड किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हम पांच दोस्तों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे सफारी और रुकने के लिए उससे ₹25500 में पैकेज लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह हम ढिकाला डे सफारी के लिए निकले तो रामनगर के कोसी बैराज पर पहुंचने पर हमें शंका हुई. जिस पर हमने जिप्सी चालक से पूछा कि वह हमें कहां लेकर जा रहा है, तो जिप्सी चालक ने बताया गया कि उन्हे फाटो में डे सफारी के लिए ले जा रहा है.