उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CHC कालाढूंगी में हर गुरुवार को होगी कोरोना की सैंपलिंग

कालाढूंगी क्षेत्र में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के तहत कालाढूंगी और कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को कोरोना की सैंपलिंग की जाएगी.

etv bharat
कोविड- 19 की सैंपलिंग शुरू

By

Published : Jun 18, 2020, 5:59 PM IST

कालाढूंगी : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में सैंपलिंग की जा रही है. ऐसे में अब बाहर से आने वाले प्रवासियों की सैंपलिंग कर होम क्वारंटाइन किया जा सकेगा.

CHC कालाढूंगी में कोरोना की सैंपलिंग

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवेश चौहान ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए 10 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. दस लोगों के नमूने जांच के लिए लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल लैब में भेजे गये हैं. प्रवासियों की जांच के बाद उन सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. रिपोर्ट आने तक वे लोग क्वारंटाइन सेंटर में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें:व्यापार घाटे से उबरने के लिए ग्राहकों को लुभाने में जुटी वाहन कंपनियां

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बरती जा रही है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. इसके लिए आशाओं द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. संदिग्धों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के तहत सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. कालाढूंगी और कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक गुरुवार को सैंपलिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details