उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्किल रेट को लेकर क्षेत्रिय संघर्ष समिति का प्रदर्शन, भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध - increased circle rate

हल्द्वानी में बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस नहीं लेने को लेकर क्षेत्रिय संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार का विरोध किया. समिति के सदस्यों ने भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध जाहिर किया. साथ ही राज्य सरकार को निकम्मा बताया.

haldwani
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2020, 3:31 PM IST

हल्द्वानी: बढ़े हुए सर्किल रेट के खिलाफ हल्द्वानी में पिछले 23 दिनों से क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. आंदोलन को लगातार तेज करने के बाद भी सरकार बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस नहीं ले रही है. ऐसे में अब क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने आज भैंस के आगे बीन बजा कर अपना विरोध जाहिर किया.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढ़े:रीवर ट्रेनिंग के तहत जल्द शुरू होगा चैनेलाइज का काम, बाढ़ के खतरे से बचाने की तैयारी

समिति के लोगों ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट को वापस लेने की मांग की. समिति के संयोजक ललित जोशी का कहना है कि बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस लेने के लिए वे सरकार से बार-बार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे में अब मजबूरन उन लोगों को भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details