हल्द्वानी: नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 7500 ग्राम चरस बरामद हुई है. जिसकी कीमत बाजार में करीब एक लाख बताई जा रही है. आरोपी चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था.
पुलिस के मुताबिक इस वर्ष नशे के कारोबार में लिप्त 160 लोगों को गिरफ्तार कर 144 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 38.31 लाख रुपये की नशे की सामग्री बरामद की गई है.
यह भी पढ़े: गौरवशाली है IMA देहरादून का इतिहास, पाकिस्तान को दिया था पहला आर्मी चीफ
वहीं एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन चालक कैलाश आर्या से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चरस को मुक्तेश्वर से हल्द्वानी ला रहा था और पिछले काफी दिनों से वो चरस की सप्लाई से जुड़ा हुआ है. पुलिस इस गिरोह के और लोगों का पता लगाने में जुटी है.