उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Haldwani Smuggling

लालकुआं पुलिस (Haldwani Lalkuan Police) ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उनका नाम चंदन सिंह दानू और कृपाल राम बताया है जो बागेश्वर जिले के कपकोट के रहने वाले हैं.

haldwani
हल्द्वानी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2021, 11:59 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस (Haldwani Lalkuan Police) ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 1 किलो 315 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया है. पकड़े गए चरस कीमत करीब ₹200000 आंकी जा रही है, पकड़े गए दोनों आरोपी लालकुआं में किराए में रहकर सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान बिंदुखत्ता वीआईपी गेट के पास दो युवक दिखाई दिए, जिनको रोककर जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 किलो 315 ग्राम चरस बरामद की गई. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उनका नाम चंदन सिंह दानू और कृपाल राम बताया है जो बागेश्वर जिले के कपकोट के रहने वाले हैं. लालकुआं में किराए में रहते सिडकुल स्थित कंपनी में काम करते हैं.

पढ़ें-घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर लालकुआं और रुद्रपुर में बेचा करते थे, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details