हल्द्वानी:शहर में चोरी और छीना झपटी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के मुखानी चौराहे का है, जहां ई-रिक्शा सवार वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग (Chain snatching with elderly woman) की घटना हुई है. महिला का नाम मुन्नी पांडे हैं, जो बद्रीपुरा पांडे की रहने वाली है.
हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग, पुलिस जांच में जुटी - ई रिक्शा सवार वृद्ध महिला
हल्द्वानी में ई रिक्शा सवार एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने इलाज के लिए पीलीकोठी के पास डॉक्टर के पास गई थी, जब वह वापस लौट रही थी तभी रिक्शे में बैठी एक लड़की उनके पैरों पर बार-बार मारने लगी. इसका उन्होंने विरोध किया, फिर भी नहीं मानी. उन्होंने अपने पैरों के तरफ देखने की कोशिश की. उसी बीच उनके गले में दो तोले की सोनी की चेन की स्नेचिंग हो गई. ई-रिक्शा में कुछ महिलाएं भी बैठी थीं.
बुजुर्ग महिला ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को दी है. सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी (CO Bhupinder Singh Dhoni) का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की बात कह रही है. मामला बुजुर्ग से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.