हल्द्वानी:दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में झपटमार भी अब सक्रिय हो गए हैं. पटेल चौक बाजार में पुलिस ने एक यूपी के चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी त्यौहारों के मद्देनजर लूट और झपटमारी की घटना को अंजाम देने के लिए मुरादाबाद से हल्द्वानी पहुंचा था.
मिली जानकारी के मुताबिक पटेल चौक बाजार में खरीदारी कर रही नीमा चौहान नाम की महिला खरीदारी कर रही थी. तभी मुरादाबाद का रहने वाले बदमाश ने मौका पाते ही गले से सोने की चैन छीन कर भाग गया. इस दौरान महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद बाजार में तैनात पुलिस के जवानों ने तुरंत घेराबंदी कर बदमाश को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया और कब्जे से लूटी गई चेन को भी बरामद कर लिया. पूछताछ ने आरोपी ने अपना नाम विक्की कुमार बताया है.