हल्द्वानी:नैनीताल जिले में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची भारत सरकार की एक टीम ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग निधिमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चली इस बैठक में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि कोविड-19 लक्षण मिलने पर शीघ्र-अतिशीघ्र सैम्पलिंग की जाए.
इस मौके उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तुंरत उपचार दिया जाए तथा मरीजों के स्वास्थ्य पर पैनी नज़र रखी जाए. यही नहीं होम आइसोलेशन के मरीजों की नियमित जांच की जाए तथा चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन मरीजों से टेलिफोनिक संपर्क कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां भी ली जाए. जब की फैक्ट्री, कम्पनियों, दफ्तरों में काम करने वालों की भी पूरी तरह सैम्पलिंग की जाए और उनको कोविड के बारे में जागरूक किया जाए. उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ ही चिकित्सालयों की क्षमता भी बढ़ाने का सुझाव भी दिया. यही नहीं भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने पर जोर देने की बात भी कही.