उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के आकलन करने पहुंची भारत सरकार की टीम, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - COVID-19

नैनीताल जिले में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची भारत सरकार की एक टीम ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग निधिमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
भारत सरकार की टीम ने लिया जाएगा

By

Published : Sep 24, 2020, 7:54 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची भारत सरकार की एक टीम ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग निधिमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चली इस बैठक में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि कोविड-19 लक्षण मिलने पर शीघ्र-अतिशीघ्र सैम्पलिंग की जाए.

इस मौके उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तुंरत उपचार दिया जाए तथा मरीजों के स्वास्थ्य पर पैनी नज़र रखी जाए. यही नहीं होम आइसोलेशन के मरीजों की नियमित जांच की जाए तथा चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन मरीजों से टेलिफोनिक संपर्क कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां भी ली जाए. जब की फैक्ट्री, कम्पनियों, दफ्तरों में काम करने वालों की भी पूरी तरह सैम्पलिंग की जाए और उनको कोविड के बारे में जागरूक किया जाए. उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ ही चिकित्सालयों की क्षमता भी बढ़ाने का सुझाव भी दिया. यही नहीं भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने पर जोर देने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें :कृषि बिल पर सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने डाटा प्रेजेंटेशन के द्वारा कोविड-19 स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कोविड चिकित्सालय के साथ ही पचास कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में 189 स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीमें, 30 स्क्रीनिंग टीमें, 25 टीमे कन्टेनमेंट जोन में, 8 टीमे कोविड सैम्पलिंग में लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि 237 वीआरटी, 15 ब्लाॅक लेवल टीमें, 126 सीआरटी तथा 30 आरआरटी टीमें लगायी गयी हैं, जो बाहर से आने वाले प्रवासियों व कोविड-19 संदिग्धों पर पैनी नज़र रखे हुए है. उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक कुल 58735 प्रवासी जनपद में आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details