नैनीताल:केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को नैनीताल पहुंचे. यहां हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से वादा किया कि उनकी समस्याओं को न्याय मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड देने पर विचार कर रही है.
केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार भी लगातार बेहतर न्याय व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है. लेकिन, बिना अधिवक्ताओं के सहयोग के यह संभव नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिवक्ता इस पेशे की गरिमा को सदैव ऊंचा रखेंगे. कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.
पढ़ें-Agnipath Protest: उत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, दो ट्रेनें कैंसिल, बंद समर्थक ही सड़कों से 'गायब'