उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र ने नैनीताल हाईकोर्ट शिफ्टिंग को दी मंजूरी - Nainital High Court Shift

केंद्र ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है. कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने इसे लेकर सीएम धामी को पत्र लिखा है. जिसमें हाईकोर्ट के हल्द्वानी शिफ्ट करने की मंजूरी दी गई है.

Etv Bharat
केंद्र ने नैनीताल हाईकोर्ट शिफ्टिंग को दी मंजूरी

By

Published : Mar 24, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 10:44 PM IST

नैनीताल: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. किरण रिजिजू ने पत्र में लिखते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा हल्द्वानी में उच्च न्यायालय के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के बाद, केंद्र सरकार उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

केंद्र से उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद अब जल्द ही इसकी प्रकिया शुरू की जाएगी. बता दें नैनीताल की भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया जा रहा है. नैनीताल में सालभर प्राकृतिक आपदा, लैंडस्लाइड की स्थिति बनी रहती है. शहर में पर्यटकों की भारी आवाजाही से फैली अव्यवस्थाओं की वजह से भी हाईकोर्ट शिफ्ट किया जा रहा है.

पढे़ं-हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने HC शिफ्ट करने का किया समर्थन, गौलापार को बताया मुफीद

नैनीताल हाईकोर्ट में जजों की पीठ बढ़ने के कारण भी इसे शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. पहले नैनीताल हाईकोर्ट में 5 जजों की पीठ थी, जो अब बढकर 11 जजों की होने वाली है. उसके अनुसार भारी इंफ्रास्ट्रक्चर की नैनीताल में कमी है. जिसके कारण भी इसकी शिफ्टिंग की जा रही है. सर्दी और बरसात के समय में नैनीताल में आवाजाही की भारी दिक्कत होती है. पर्यटन नगरी की वजह से आए दिन कोर्ट रोड पर लंबा जाम लगता है. बर्फबारी के दिनों में भी यहां परेशानियां बढ़ जाती हैं. इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार का चुनाव किया गया है. अब केंद्र सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details