रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ पक्षियों की प्रजातियों की भी गणना होगी. गणना का काम 16 फरवरी से शुरू होगा और 18 फरवरी तक चलेगा. खास बात ये होगी कि इस बार पक्षी विशेषक्षों की भी मदद ली जाएगी. 13 साल बाद पक्षियों की प्रजाति की गणना होने जा रही है.
पक्षियों की प्रजातियों की गणना इससे पहले 2007 में पक्षियों की गणना का कार्य हुआ था. पक्षी विशेषज्ञों की मानें तो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और आस-पास के लैंडस्केप में पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियों पाई जाती हैं. अब कॉर्बेट प्रशासन 16 फरवरी से 18 फरवरी तक इन पक्षियों की प्रजातियों का पता करेगा. इसमें आसपास के पक्षी विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी.
पक्षियों की प्रजातियों की गणना ये भी पढ़ें: जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी सेना-NDRF, हरियाणा CM का 11 करोड़ मदद का ऐलान
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 600 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. 16 से 18 फरवरी के बीच कॉर्बेट पार्क में पक्षियों की कितनी प्रजातियां हैं वह कार्य किया जाना है. स्थानीय वालंटियर और पक्षी विशेषज्ञों की मदद से यह कार्य किया जाएगा. 16 से 18 फरवरी के बीच कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग लोकेशन में एक्सपर्ट और वालंटियर की मदद से जो भी पक्षियों की प्रजातियां हैं उनकी चेकलिस्ट तैयार की जाएगी.