उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की जीत से 1988 के ओलंपिक की यादें हुई ताजा - टोक्यो ओलंपिक 2021

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद आज नैनीताल में खेल प्रेमियों समेत पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी राजेंद्र रावत ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

By

Published : Aug 6, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 10:48 AM IST

नैनीताल: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा है. टीम की इस उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात दी. ऐसे में भारत के लिए जीत का लम्हा ऐतिहासिक रहा है. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद आज नैनीताल में खेल प्रेमियों समेत पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी राजेंद्र रावत ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया.

भारतीय हॉकी टीम की जीत के जश्न में पूरा नैनीताल डूबा रहा, नैनीताल के एकमात्र ओलंपियंस राजेंद्र रावत का कहना है कि 1988 का ओलंपिक दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में आयोजित हुआ था और 1988 के ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम फाइनल जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. लेकिन इंग्लैंड से भारत की टीम 2-1 के मुकाबले हार गई. जिस वजह से भारतीय टीम समेत पूरे देश को निराशा हाथ लगी.

1988 के ओलंपिक की याद आज भी हैं ताजा.

पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम को CM धामी ने दी शुभकामनाएं

ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र रावत बताते हैं कि भले ही अब टीमों को क्वालीफायर दौर से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन उस समय के दौर में टीम बगैर क्वार्टर फाइनल खेले सीधे सेमीफाइनल खेला करती थी और टीम के अंकों के आधार पर उसे सेमीफाइनल में भेजा जाता था और भारत 2 अंक कम होने की वजह से सेमीफाइनल नहीं खेल सकी जिसका उनको मलाल है.

पढ़ें-उत्तरकाशी की मोनिका चौहान का रणजी किक्रेट कैंप के लिए हुआ चयन

राजेंद्र रावत बताते हैं कि 1988 के दौर में अविभाजित राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 4 लोगों का चयन हुआ था, जिसमें इलाहाबाद के संजीव कुमार, मेरठ के एमपी सिंह, बनारस के मोहम्मद शाहिद,बनारस के ही विवेक सिंह शामिल थे और भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया में जबरदस्त प्रदर्शन किया. राजेन्द्र रावत ने बताया कि 4 दशक के बाद हॉकी में भारत को पदक मिलना बड़ी उपलब्धि है. जिस पर मल्लीताल पंतपार्क पर खेल प्रेमी एकत्रित हुए जहां पर नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अन्य खेल प्रेमियों ने ओलंपिक में कांस्य पदक जितने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

इस दौरान राजेन्द्र रावत ने बताया कि हॉकी प्रेमियों ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया है. साथ ही हॉकी खिलाड़ियों ने सरकार से अपील की है कि सरकार को खिलाड़ियों के प्रति ध्यान देना चाहिए. खिलाड़ियों के लिए बेहतर योजनाए तैयार करने के साथ ही उन्हें सुविधाएं देनी चाहिए यदि हॉकी को प्रोत्साहन दिया जाता है तो आगे भी हॉकी खिलाड़ी सहित अन्य खिलाड़ी भारत को पदक दिला सकते हैं.

Last Updated : Aug 6, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details