हल्द्वानी:वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को उत्तराखंड बीजेपी की कमान सौंपी गई है. पार्टी ने उन्हें सर्वसम्मति से उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. ऐसे में बंशीधर भगत के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बाद उनके कालाढूंगी निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और यहां जश्न का माहौल है.
बंशीधर भगत को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की जैसे ही घोषणा हुई उनके परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार सहित स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस मौके पर उनके घर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. ऐसे में कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.