उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

181 साल की हुई सरोवर नगरी नैनीताल, केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

अंग्रेजों की बसाई सरोवर नगरी नैनीताल 181 साल की हो गई है. आज 18 नवंबर को नैनीताल का 181वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान नैनीताल में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 9:35 PM IST

नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल का 181वां जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में मनाया गया. इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य बतौर मुख्य अतिथि रहीं. इस मौके पर उन्होंने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, कार्यक्रम से पूर्व सर्व धर्म पूजा व हवन का आयोजन भी किया गया.

इस दौरान सरिता आर्य ने कहा कि नैनीताल जन्म उत्सव समिति का ये आयोजित कार्यक्रम बेहद सराहनीय है. इस तरह के आयोजन नैनीताल के अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी होने चाहिए. इस दौरान आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन भी हुआ. जिसके बाद सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने नैनीताल के साथ-साथ विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा की.
पढ़ें-CM धामी की बैठक छोड़ आग-बबूला होकर बाहर निकले कांग्रेस MLA सुमित हृदयेश, पुलिस से भी उलझे

इस मौके पर ईसाई समुदाय की ओर से आशुतोष दानी, मुस्लिम समुदाय से दिलावर खान, तिब्बती समुदाय से जम्पा व नामजल ने प्रार्थना की. नैनीताल के 181वें जन्मदिन के मौके पर आयोजक समिति के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर करीब 25 से अधिक के काटे गए. इस मौके पर मौजूद शहर के तमाम छोटे बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने जमकर पार्टी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details