नैनीताल: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 132वीं जयंति मगंलवार (10 सितंबर) को देशभर में धूमधाम से मनाई गई. नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला और डीएम सबीन बंसल ने बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन से जुड़ी कुछ यादों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर ने किया. इस प्रदर्शनी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की फोटो और यादों को आज भी संजोकर रखा गया है. पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर नैनीताल के विभिन्न स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.