हल्द्वानी:नगर निगम ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था (Haldwani Security System) को और चाक-चौबंद बनाने के लिए पुलिस विभाग को 40 लाख की धनराशि दी है. नगर निगम सभागार में मेयर (Haldwani Municipal Corporation Mayor) डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने एसपी सिटी (Haldwani SP City) हरबंस सिंह को 40 लाख का चेक सौंपा. इस धनराशि से पुलिस विभाग हाईटेक सीसीटीवी कैमरे खरीदेगा. जिससे क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस को और मदद मिलेगी.
हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी पुलिस, नगर निगम ने दिए ₹40 लाख
अब शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तीसरी आंख से नजर रखेगी. मेयर (Haldwani Municipal Corporation Mayor) डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने एसपी सिटी (Haldwani SP City) हरबंस सिंह को 40 लाख का चेक सौंपा. इस धनराशि से पुलिस विभाग हाईटेक सीसीटीवी कैमरे खरीदेगा.
इस दौरान मॉडर्न पुलिसिंग (Haldwani Modern Policing) को लेकर मेयर ने कहा कि आज के दौर में ज्यादातर अपराध खोलने के लिए सीसीटीवी का महत्वपूर्ण योगदान है. लिहाजा हल्द्वानी शहर में आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ने सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस को 40 लाख रुपए की धनराशि दी है. साथ ही आगे और भी सीसीटीवी लगाए जाने होंगे तो उसके लिए भी नगर निगम बजट जारी करेगा.
पढ़ें-बदलहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, सड़कों को लेकर भी साधा निशाना
वहीं एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि नए सीसीटीवी लगने से अपराध नियंत्रण में पुलिस को और मदद मिलेगी. साथ ही अब एक ही जगह से पुलिस पूरे शहर पर नजर रखेगी. गौरतलब है कि कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली हल्द्वानी शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में हल्द्वानी नगर निगम ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग को ₹40 लाख का बजट जारी किया है. जिससे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.