उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: प्रतिबंध के बावजूद भी नहीं रुक रही पशुबलि, अब होगी कड़ी कार्रवाई - Animal Husbandry Department uttarakhand

नैनीताल नगर पालिका सभागार में उत्तराखंड पशु पालन विभाग की ओर से आस्था के नाम पर होने वाली पशुबलि पर लगी रोक के पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.

नैनीताल नगर पालिका सभागार
नैनीताल नगर पालिका सभागार

By

Published : Oct 2, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 12:26 PM IST

नैनीताल:. धार्मिक स्थलों पर आस्था के नाम पर होने वाली पशुबलि पर पूर्ण रूप से रोकने के लिए नैनीताल में उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड व पशुपालन विभाग ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में समस्त धार्मिक संगठन के लोग, मंदिर समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया.

प्रतिबंध के बावजूद भी नहीं रुक रही पशुबलि.

इस दौरान उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी जोशी ने कहा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर धार्मिक स्थलों पर पशुबलि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है. बावजूद इसके अभी भी कई स्थानों पर आस्था के नाम पर पशुबलि हो रही है. जो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना है.

बैठक में पशुपालन अधिकारी हेमा राठौर ने बताया कि देश में हजारों जानवरों की बलि आस्था के नाम पर दी जा रही है जो गलत है और जो लोग आस्था के नाम पर जानवरों की हत्या रहे हैं, उनको जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. साथ आने वाले समय में जिले भर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर भी जागरूकता गोष्ठी की जाएगी. वहीं, अगर किसी स्थान से पशुबलि की शिकायत मिलती है तो पशुबलि देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा.

पढ़ें:लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, चार साल पहले हुए थी शादी

बैठक के दौरान पशु कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शांति मेहरा, सीओ प्रमोद कुमार शाह, राजीव पाठक, डॉ. तरुण बेला, अशोक कुमार वर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, दीपक किशोर, अनिल शर्मा, अमित कुमार, डॉक्टर पीएस भंडारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 2, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details