हल्द्वानी: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस फिल्म के मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और जाति के नाम पर भड़काने का आरोप लगा है. हल्द्वानी में भी हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करते इस फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी कोतवाली में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फिल्म के निर्देशक लीना मणिमेकलाई पर हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज करवाया है.
हल्द्वानी बसंत विहार हीरानगर निवासी शुभम अग्रवाल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि फिल्म ने मां काली का स्वरूप अभद्र और धर्म विरुद्ध दर्शाया गया है. यहां तक इस डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर फेसबुक पर 2 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है. तहरीर में कहा गया है कि पोस्टर में हिंदू समाज के उच्च स्थान तथा पूजनीय स्थान रखने वाली मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है. तहरीर देते हुए कहा कि निर्देशक द्वारा फिल्म के माध्यम से जो कृत किया गया है वह हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.