उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन मामला, खनन कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें, 70 से 80 प्रदर्शकारियों पर मुकदमा दर्ज

Half naked protest case in Haldwani हल्द्वानी में अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे खनन कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हाईवे जाम,सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
हल्द्वानी अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन मामला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:08 PM IST

हल्द्वानी: 25 दिसंबर को खनन कारोबारी ने बड़े हड़ताल का ऐलान किया है. जिसमें परिवार सहित खनन कारोबारी हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे. खनन कारोबारी के विशाल धरना प्रदर्शन से एक दिन पहले पुलिस ने 18 दिसंबर को खनन कारोबारी द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन के मामले में उनके खिलाफ बिना अनुमति के सड़कों पर प्रदर्शन करना, हाईवे जाम करना और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा खनन कारोबारियों ने 18 दिसंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया था. जहां उनके द्वारा बिना अनुमति की जुलूस निकल गया. उन्होंने हाईवे जाम कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की. यही नहीं धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया. पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अराजकता के तहत सम्बन्धितों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस को पत्र लिखा. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी और राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढे़ं-हल्द्वानी में अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे खनन कारोबारी, सरकार को दी चेतावनी, कांग्रेस का मिला समर्थन

उन्होंने कहा सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस को पत्र लिखा गया था कि 18 दिसंबर 2023 को गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति अथवा बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी मांगो के सम्बन्ध में एक आन्दोलन रैली निकालते हुए एसडीएम कोर्ट परिसर में उपस्थित होकर एसडीएम कोर्ट परिसर के प्रांगण में ही बैठ गये. रैली में राजेन्द्र बिष्ट व रमेश जोशी नामक व्यक्तियों के साथ लगभग 70 -80 लोग मौजूद थे. उक्त आन्दोलित व्यक्तियों ने एसडीएम कोर्ट परिसर में ही मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के विरुद्व आपत्तिजनक नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन किये जाने के लिए बुद्ध पार्क हल्द्वानी चयनित किया गया है. पूरे मामले में खनन प्रदर्शनकारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी सिटी ने बताया 18 दिसंबर का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फोटो को खंगाला जा रहा है. अज्ञात लोगों को भी नामजद करते हुए उनके खिलाफ भी मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details