नैनीताल:कोरोना संकट काल में सरकार द्वारा देहरादून और हरिद्वार को रेड ज़ोन घोषित करने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में है. मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से पूछा है कि जिन जिलों को कोरोना काल में रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में शामिल किया गया है, उनके मानक किस आधार पर तय किये गये हैं, क्या उनका दायरा निर्धारित है. इन सभी बिंदुओं का विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए 18 मई तक का समय दिया है.