उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर और उसके परिवार के खिलाफ बरेली में ठगी का मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी न्यूज

काठगोदाम क्षेत्र के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर, उसके दो बेटों और पत्नी के खिलाफ बरेली पुलिस ने प्रॉपर्टी के नाम पर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. परिवार पर बरेली के व्यापारी मुकेश जैन से साथ 37 लाख की ठगी करने का आरोप है.

fraud
fraud

By

Published : Mar 16, 2021, 7:08 AM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम क्षेत्र के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर, उसके दो बेटों और पत्नी के खिलाफ बरेली पुलिस ने प्रॉपर्टी के नाम पर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. परिवार पर राजेन्द्र नगर बरेली के व्यापारी मुकेश जैन से साथ 37 लाख की ठगी करने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि काठगोदाम क्षेत्र के तिवारी कम्पाउंड टेढ़ी पुलिया के पास रहने वाले दीपक तिवारी और उनका परिवार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अपार्टमेंट बनाकर देने के नाम पर राजेन्द्र नगर बरेली के व्यापारी मुकेश जैन से साथ 37 लाख की ठगी की गई है.

पढ़ें:दून के होटल में मिली नुसरत नाम की महिला की लाश, पति जावेद हिरासत में

व्यापारी मुकेश जैन ने बरेली कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि काठगोदाम के तिवारी कम्पाउंड में रहने वाले दीपक तिवारी ने वर्ष 2016 में संपर्क किया था, जहां उनके द्वारा काठगोदाम रोड पर बहुमंजिला फ्लैट बनाने के लिए जमीन देने की बात कही गई थी. इसके एवज में दीपक तिवारी और उनके दो बेटों और पत्नी को 37 लाख रुपए दिए गये.

कुछ दिन पहले जब मुकेश जैन ने वहां काम शुरू किया तो पता चला कि यह जमीन विवादित है. पैसा वापस मांगने पर उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया. बरेली कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details