रामनगर: कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के भगाकर ले जाने के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 साल की एक पुत्री बीते दिन घर से बिना बताए कहीं चली गई है. महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री को बड़ापुर जिला बिजनौर निवासी हर्षराम बहला फुसलाकर भगा ले गया है.
नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज - आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
एक महिला का आरोप है कि उसकी नाबालिग पुत्री को बड़ापुर जिला बिजनौर निवासी हर्षराम बहला फुसलाकर भगा ले गया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.
kidnapping of minor in ramnagar
पढ़ें-उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, PM और CM ने दी बधाई, ये बोले मोदी
वहीं, आरोपी से संपर्क करने पर वह फोन भी नहीं उठा रहा है. ऐसे में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज दोनों की खोजबीन की गुहार लगाई है. कोतवाल ने बताया कि हर्ष राम के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.