उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 कुतंल चावल के साथ टेंपो ड्राइवर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में गांधी स्कूल स्थित आरएफसी गोदाम के बाहर प्रशासन ने छापामारी के दौरान एक टेंपो में करीब 25 कुंतल सरकारी चावल बरामद किया.

haldwani
चावल कालाबाजारी

By

Published : May 26, 2020, 11:21 PM IST

हल्द्वानी:आरएफसी गोदाम से 25 कुंतल सरकारी चावल का कालाबाजारी का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी और तहसीलदार ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टेंपो चालक को 25 कुंतल सरकारी चावल के साथ पकड़ा गया है. वहीं, प्रशासन ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हल्द्वानी तहसीलदार प्रहलाद राम आर्य ने बताया कि अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गांधी स्कूल स्थित आरएफसी के गोदाम के बाहर छापामारी की. इस दौरान एक टेंपो में करीब 25 कुंतल सरकारी चावल लोड कर ले जा रहा था. चालक चावल से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने चालक के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:पिथौरागढ़ में एक साथ मिले कोरोना के 14 नए मरीज


उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के संकट की घड़ी में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में आरएफसी के गोदाम से 25 कुंतल चावल टेंपो के माध्यम से बाहर क्यों और किसके पास भेजा जा रहा था? जांच का विषय है. ऐसे में आरएफसी गोदाम के कर्मचारी और खाद्य विभाग दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details