उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: तीन महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज - haldwani crime news

हल्द्वानी में एक व्यापारी ने तीन महिलाओं सहित एक पुरुष पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

blackmailing case
ब्लैकमेलिंग

By

Published : Aug 9, 2021, 8:51 AM IST

हल्द्वानी:शहर के एक व्यापारी ने तीन महिलाओं सहित एक पुरुष पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने वाली एक महिला जो राजनीतिक दल से जुड़ी हुई है और पूर्व में उसके ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा चुकी है.

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला सहित दो अन्य महिलाओं और एक पुरुष छेड़खानी के मामले को निपटाने के एवज में ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांग रहे हैं.

बता दें कि, रामपुर रोड निवासी व्यापारी जसविंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला और उसके अन्य 2 महिला और एक पुरुष कुछ वीडियो को फेसबुक व्हाट्सएप पर वायरल कर उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके एवज में छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला सहित उसके अन्य तीन साथी समझौते के लिए बार-बार दबाव डाल रहे हैं. तीनों महिलाएं और पुरुष केस के समझौते की एवज में व्हाट्सएप फोन के माध्यम से 8 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. लेकिन उसने पैसे नहीं दिए. चारों की ओर से ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें:दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करते हुए प्रीति बिष्ट, हेमा कबड़वाल, यीयू नेगी व छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने वाली महिला पर केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details