हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र (Haldwani Vanbhoolpura Police Station) की रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप (Case filed for attempt to rape) लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वो बीते 1 जून 2022 को शाम के समय घर में अकेली थी. पति काम पर गया था. इस बीच जेठ उसको अकेले पाकर उसके कमरे में घुस आया. उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. वहीं विरोध करने पर जबरदस्ती करने लगा. इस बीच अचानक उसके पिता घर पहुंच गए और आरोपी मौके से भाग गया.