हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. मामला केंद्र की साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तक पहुंच गया. जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों की अश्लील वीडियो शेयर करने का आरोप है.
हल्द्वानी के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो शेयर करने वाले युवक की पहचान दिव्यांक उपाध्याय निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है. इस आईडी में दो मोबाइल नंबर भी मिले. जिसमें एक दिव्यांक और दूसरा नंबर एक महिला के नाम पर दर्ज मिला है. ऐसे में पुख्ता हो गया है कि दिव्यांक के सोशल मीडिया से ही वीडियो अपलोड किया गया था.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे लोग, लोक-लाज से नहीं आ रहे सामने