उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुआ जांच शुरू कर दी है.

haldwani
हल्द्वानी कोतवाली

By

Published : Oct 27, 2020, 10:40 PM IST

हल्द्वानी:कोतवाली क्षेत्र में कॉलेज छात्रा को अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है. एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, छात्रा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की रहने वाली है, जो एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करती है. छात्रा के मुताबिक, एक अज्ञात नंबर से उसके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे गए थे. जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस को दी थी. इसके बाद युवक ने किसी अन्य नंबर से मैसेज और वीडियो भेजना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से की.

छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की, बल्कि नंबर ट्रेस नहीं होने का हवाला देकर टालमटोल किया जाता रहा. आखिर में पीड़िता एसपी सिटी के पास पहुंची. जिसके बाद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details