रामनगर: कोतवाली पुलिस ने विधवा के साथ रेप की कोशिश में जेठ व दो देवरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें रामनगर के ग्राम आमपोखरा पीरुमदारा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2011 में उनके पति का निधन हो गया था. पीड़ित महिला ने बताया कि उसी समय से उसके जेठ हनीश, देवर जुल्फिकार व रहीस पुत्र गढ़ हनीफ द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है.
आए दिन गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता ने बताया आरोपियों द्वारा कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके जेठ एवं 2 देवरों ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. लेकिन, उसने पड़ोसियों के यहां जाकर अपनी जान बचाई.
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला के जेठ हनीश, देवर जुल्फीकार और रईस के द्वारा मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी और जबरन कपड़े उतारकर रेप का प्रयास करने के मामले में धारा 376/ 511/ 323 /504/ 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.