उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फायरिंग मामले में दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए दबिश

हल्द्वानी में वैलेजली लॉज में गर्लफ्रेंड को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

Haldwani Crime News
Haldwani Crime News

By

Published : Feb 15, 2021, 8:52 PM IST

हल्द्वानी:भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार रात वैलेजली लॉज में गर्लफ्रेंड को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया. साथ ही गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम वैलेजली लॉज में रहने वाले विनय सागर के घर के बाहर शुभम शर्मा नाम के युवक ने फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद एसपी सिटी के साथ ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था. सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुभम शर्मा और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़े- NTPC अपने मृत श्रमिकों के परिजनों को देगी 20-20 लाख का मुआवजा

इसके साथ ही नैनीताल जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए दुर्घटना संभावित जगहों पर पुलिस ने स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर के अलावा साइन बोर्ड लगाए जाने का काम शुरू किया है. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत दुर्घटना संभावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर के अलावा साइन बोर्ड लगाएं, जिससे कि सड़क हादसों को रोका जा सके.

एसएसपी का कहना है कि 50% सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण दुर्घटना संभावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर रिफ्लेक्टर साइन बोर्ड नहीं होना पाया गया है. उन्होंने कहा कि आम जनता की सड़क सुरक्षा के मद्देनजर इस तरह की पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details