हल्द्वानी: बरेली रोड स्थित एक कार शोरूम मालिक, उसके पति और ड्राइवर के खिलाफ शोरूम कर्मचारी ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. कर्मचारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि शोरूम मालकिन, उसके पति और ड्राइवर उसे जान से मारने और बलात्कार एवं छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. पूरे मामले में कर्मचारी ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
हल्द्वानी निवासी नवीन सिंह नेगी बरेली रोड स्थित एक कार शोरूम में कर्मचारी हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शोरूम मालिक की उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही छेड़छाड़ बलात्कार के मामले में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं.