उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फलदार पेड़ों के दुश्मन बने भू-माफिया, रामनगर कोतवाली में तीन के खिलाफ मामला दर्ज - रामनगर कोतवाली न्यूज

कॉलोनियों को विकसित करने के लिए भू-माफिया का नजर इन दिनों रामनगर के फलदार पेड़ों पर है. जिन्हें काटकर नई कॉलोनियां विकसित की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ramnagar-kotwali
भूमाफिया ने पेड़ों का काटा.

By

Published : Jan 24, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 5:49 PM IST

रामनगर: अवैध रूप फलदार पेड़ काटने के मामले में रामनगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीनों पर आरोप है कि वे कॉलोनियों को विकसित करने के लिए पुछड़ी गांव में बगीचा काट रहे थे.

रामनगर कोतवाली में तीन के खिलाफ मामला दर्ज.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें शनिवार देर शाम को सूचना मिली थी कि पुछड़ी गांव में भू-माफिया फलदार पेड़ों को काट रहे हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर भू-माफिया वहां से फरार हो गए. जिसमें से एक बगीचे का मालिक भी था.

पढ़ें-उत्तराखंड के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, रायवाला में बनी देश की सबसे चौड़ी टनल

रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल कलाम ने बताया कि आरोपियों के द्वारा 15 से 20 फलदार पेड़ काटे जा चुके हैं. मौके पर कटे हुए वृक्षों के अवशेष भी बरामद हुए है, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले में बगीचा स्वामी रानीखेत रोड निवासी कुलदीप शर्मा, शकील और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जारी है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 24, 2021, 5:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details