हल्द्वानी:नगर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या और ज्वेलर्स पर फायरिंग के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक प्रॉपर्टी डीलर की कार से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस (Gun and live cartridges recovered) और करीब 65 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. लिहाजा, पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज (case filed in Arms Act) करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि देर रात तिकोनिया चौराहे पर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान कार सवार भागने लगा तभी पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया लिया. वहीं, जब पुलिस ने कार सवार की तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और ₹65200 बरामद किए गए.