उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त अवर अभियंता से रंगदारी वसूलने और धमकाने के मामले में पति-पत्नी पर केस दर्ज - Case filed against husband and wife

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पति-पत्नी द्वारा सेवानिवृत्त अवर अभियंता से रंगदारी वसूलने और धमकाने के मामले में सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 8:30 AM IST

हल्द्वानी:पति-पत्नी द्वारा ब्लैकमेल कर रिटायर्ड कर्मचारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में आईजी कुमाऊं के निर्देश के बाद हल्द्वानी कोतवाली में पति -पत्नी के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई.

शहर के बरेली रोड स्थित धान मिल ओम विहार हल्द्वानी निवासी सेवानिवृत्त अवर अभियंता मोहन लाल आर्य ने आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2021 में उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. आरोप लगाया कि क्षेत्र के रहने वाले खुद को पत्रकार बताने वाले पति पत्नी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रंगदारी मांग रहे हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारी ने आरोप लगाया कि दोनों उन्हें धमकाने के साथ-साथ अन्य मामलों में फंसाने की बात कहते हुए कई बार उनसे मोटी रकम भी वसूल चुके हैं.
पढ़ें-हरिद्वार में हार्डवेयर व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

सामाजिक प्रतिष्ठा देखते हुए उन्होंने कई बार आरोपियों की डिमांड भी पूरी की. लेकिन आरोपियों की ओर से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी रहा. यही नहीं आरोपियों ने सोशल मीडिया में झूठी पोस्ट कर उनको बदनाम करने की भी कोशिश की. आरोपियों द्वारा अब उनको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. इस संबंध में वह कई बार पुलिस से शिकायत भी कर कर चुके हैं, लेकिन पुलिस भी आरोपियों के साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने फिर से उनसे 20 लाख रुपये की डिमांड की है, इससे वह और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है.
पढ़ें-लॉरेंस विश्नोई के नाम से खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक को आई कॉल, मांगी रंगदारी

जब मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने शिकायत आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से की. आईजी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच कोतवाली प्रभारी को दी गई है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details