हल्द्वानी: मूलरूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली एक युवती ने वनभूलपुरा थाने (Haldwani Vanbhulpura Police Station) में एक टैक्सी चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज (Case filed against taxi driver) कराया है. पीड़िता का आरोप है कि टैक्सी चालक ने उसको शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो टैक्सी चालक की हकीकत सामने आ गई और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शादीशुदा टैक्सी चालक के प्यार में युवती हुई 'गिरफ्तार', शारीरिक शोषण कर शादी से किया इनकार - Case filed against Haldwanis taxi driver
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वक्त एक युवती और टैक्सी चालक में दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो टैक्सी चालक की हकीकत सामने आ गई. उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.
युवती ने तहरीर में कहा कि वो करीब एक साल से हल्द्वानी में पढ़ाई व जॉब कर रही है. एक साल पूर्व अपने घर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी एक टैक्सी से आ रही थी. इस दौरान टैक्सी चालक प्रशांत बोरा निवासी पिथौरागढ़ हाल निवासी जवाहर नगर हल्द्वानी से थोड़ी बहुत बातचीत हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से दोनों के बीच दोस्ती हो गई. प्रशांत ने शादी का झांसा देकर 8 माह पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिससे वह एक बार गर्भवती भी हो गई. प्रशांत ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात कराया.
पढ़ें-जगदीश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए कैसे बेरहमी से की गई थी हत्या
उसके बाद भी प्रशांत उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके बड़े बड़े बच्चे हैं. वह शादी नहीं कर सकता. अपनी पत्नी व बच्चों को नहीं छोड़ सकता है. युवती का आरोप है कि प्रशांत ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पूरे मामले में पीड़िता ने वनभूलपुरा थाने में आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़िता की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस (Vanbhulpura Police) ने आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.