हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विवाहिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 11अगस्त 2021 की रात उसका पति घर में नहीं था, इस दौरान उसके देवर ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब घटना के बारे में पति और सास बताया तो उन्होंने धमकी देते हुए चुप रहने को कहा.उत्पीड़न से परेशान होकर विवाहिता मायके चली आईं. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी की मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 3 साल पहले यूपी के शिवपुर के रहने वाले आकाश से उसकी शादी हुई थी. मायके पक्ष ने क्षमता के अनुसार ससुरालियों को दहेज दिया. लेकिन कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बाद पति सहित परिवार के अन्य सदस्य दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे. विवाहित शादी बचाने के लिए सब कुछ सहती रही.
पढ़ें-उत्तराखंड STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, महीने भर में 1 लाख डॉलर की ठगी