उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के भूपाल सिंह हत्याकांड में नया मोड़, परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज - रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी

रामनगर में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रिपोर्ट में भूपाल सिंह के भाई, बहन, माता-पिता के नाम शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ये जानने में जुटी है कि उन्होंने भूपाल सिंह की हत्या क्यों की?

Bhupal Singh murder case
रामनगर भूपाल सिंह हत्याकांड

By

Published : Jun 17, 2022, 8:55 AM IST

रामनगरः4 दिन पहले रामनगर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में पुलिस ने अब युवक के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीती 13 जून को कहासुनी के बाद भूपाल सिंह के बड़े भाई दीपू, बहन किरण, पिता मोहन सिंह और मां चारों लोगों ने एक राय होकर ग्राम सांवल्दे पश्चिम में भूपाल सिंह उर्फ रोहित ठाकुर की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. साथ रोहित की मौत के साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई. कोतवाल ने बताया कि चारों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की में डांस करते समय फट गई युवक की पेंट, मजाक उड़ाने पर जमकर धुना

बताया जा रहा है कि रोहित नशे का आदी था. कुछ दिन पूर्व ही उसके चाचा ने भी अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों ने भूपाल सिंह की हत्या क्यों की? इसकी जांच की जा रही है. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details