उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल मजदूरी में प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन बच्चों को कराया मुक्त - हल्द्वानी 3 बाल श्रमिक मुक्त

बाल श्रम उन्मूलन के तहत श्रम विभाग की टीम ने 3 प्रतिष्ठानों पर औचक छापामारी कर 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. साथ ही विभाग ने तीनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Mar 7, 2021, 9:29 PM IST

हल्द्वानी: बाल श्रम उन्मूलन के तहत श्रम विभाग की टीम ने 3 प्रतिष्ठानों पर औचक छापामारी कर 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. साथ ही विभाग ने तीनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है. बाल श्रम मुक्त कराए गए तीनों बच्चों की उम्र 12 ,13 और 16 साल है.

जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि रामपुरा रोड स्थित कुछ प्रतिष्ठानों में बाल मजदूरी कराई जा रहा है. जिसके बाद भवानी ऑटोमोबाइल देवलचौड़, नेगी स्वीट्स रेस्टोरेंट के अलावा एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है.

पढ़ें:जूना अखाड़े की पेशवाई के लिए संत तैयार, किन्नरों ने किया सोलह श्रृंगार

साथ ही तीनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस को जांच सौंपी गई है. तीनों श्रमिकों को मुक्त करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत प्रतिष्ठानों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है, जांच के उपरांत रिपोर्ट श्रम विभाग को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details