हल्द्वानी: बाल श्रम उन्मूलन के तहत श्रम विभाग की टीम ने 3 प्रतिष्ठानों पर औचक छापामारी कर 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. साथ ही विभाग ने तीनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है. बाल श्रम मुक्त कराए गए तीनों बच्चों की उम्र 12 ,13 और 16 साल है.
जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि रामपुरा रोड स्थित कुछ प्रतिष्ठानों में बाल मजदूरी कराई जा रहा है. जिसके बाद भवानी ऑटोमोबाइल देवलचौड़, नेगी स्वीट्स रेस्टोरेंट के अलावा एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है.