रुद्रपुर: फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस महकमे में नौकरी (job in police department with fake documents) करने के मामले में जांच के बाद पंतनगर थाने (Pantnagar Police Station) में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही फर्जी दस्तावेज तैयार कर उत्तराखंड बनने से पूर्व ही पुलिस में भर्ती होकर विभाग को झांसा देते हुए आ रहा है.
फर्जी दस्तावेज से पुलिस विभाग में भर्ती होने के मामले में नैनीताल के कालाढूंगी में तैनात सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दरअसल, खटीमा के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 27 नवंबर 21 को निदेशक सतर्कता हरिद्वार को शिकायत कर बताया था कि नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तैनात सिपाही राजीव कुमार (constable rajeev kumar) एक शातिर व अपराधी किस्म का व्यक्ति है.
ये भी पढ़ेंः अपराधियों को पकड़ने के बजाय वारदात दबाने में लगी रानीपुर पुलिस, कैसे लगेगी अपराध पर लगाम ?