रुद्रपुर:शहर में बिजली चोरी के मामले में ऊर्जा निगम के अधिकारी की तहरीर में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने इन दिनों अभियान चलाया हुआ है. सोमवार को ऊर्जा निगम की विजलेंस टीम द्वारा रम्पुरा, खेड़ा ओर नैनीताल हाईवे से लगते हुए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम द्वारा सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद विभाग द्वारा सभी के कनेक्शन काट दिए गए. विभाग द्वारा सातों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.