हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा इलाके में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन युवकों ने भाई को पीट दिया. गंभीर हालत में भाई को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ 323, 504, 506 IPC एक्ट में मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि राजपुरा वार्ड नंबर 13 की रहने वाली एक युवती पास की दुकान पर गई हुई थी. इसी दौरान वहीं के रहने वाले तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद युवती ने छेड़छाड़ की घटना अपने भाई को बताई. जिसके बाद युवती के भाई ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो तीनों युवकों ने उसको जमकर पीट डाला. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में पीड़ित के परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया.