उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

42 लाख के हेराफेरी मामले में विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case filed against JE

42 लाख की हेराफेरी के मामले में विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
जेई के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज

By

Published : Jun 3, 2020, 11:41 AM IST

हल्द्वानी : नैनीताल जिले में स्थित लालकुआं विद्युत उपखंड में 42 लाख की हेराफेरी का मामला सामने आया है. विद्युत उपखंड में तैनात जेई बीसी भट्ट पर वित्तीय अनियमितता में गड़बड़ी करने और कागजों में हेराफेरी करने का आरोप है. मामले में विद्युत उपखंड में तैनात अवर अभियंता के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

लालकुआं विद्युत उपखंड अधिकारी मनोज कुमार पांडे ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर दी. उन्होंने ने तहरीर में बताया कि अवर अभियंता बीसी भट्ट की ओर से विभाग की माप पुस्तिका अप्रैल से जुलाई 2019 तक लॉग रजिस्टर रजिस्टर खंड कार्यालय में जमा नहीं किए जाने और इस कारण अधीक्षण अभियंता ने 15 फरवरी 2020 को उच्च अधिकारियों की कमेटी द्वारा जांच किए जाने के बाद गड़बड़ी पाए जाने के बाद मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है कि वित्तीय अनियमितताएं और विद्युत विभाग की लंबित सामग्री की जांच की गई तो 42 लाख से अधिक रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जेई बीसी भट्ट के खिलाफ धारा 309 के तहत मुकदमा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:अब मैदानी क्षेत्रों में भी होगी पहाड़ी फलों की बागवानी, हल्द्वानी के संजय ने किया कमाल

कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है. जांच के उपरांत आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग भी जेई के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details