हल्द्वानी: महिला सशक्तिकरण को लेकर हरिशरण जन संस्था ने कार रैली का आयोजन किया. जिसमें 501 महिलाएं चार पहिया वाहन के साथ रैली में शामिल हुई. इस रैली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया. यह रैली एफटीआई मैदान से एमबी डिग्री कॉलेज मैदान परिसर तक निकाली गई.
रैली में पहुंची महिलाओं का हरिशरण जन संस्था द्वारा स्वागत किया गया. रैली में पहुंची महिलाएं ट्रैक्टर, जीप और थार कार चलाती नजर आई. यह रैली हल्द्वानी के एफटीआई मैदान से मुख्य बाजार होते हुए एमबी इंटर कॉलेज के मैदान पहुंची. इस दौरान कई महिलाएं पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान में चार पहिया वाहन चलाती नजर आईं.
ये भी पढ़ें:देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग, देशभर के 10 ड्रोन पायलटों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब