नैनीताल: जिले के भवाली में पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम (Bhawali traffic jam problem) से अब क्षेत्र वासियों समेत पर्यटकों को निजात मिलने जा रही है. भवाली लकड़ी टाल भूमि पर शासन द्वारा 8 करोड़ की लागत से पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा (Bhawali Parking Shopping Plaza) बनाए जाने की योजना को मंजूरी मिल गई है. साथ ही शासन ने प्रथम चरण में 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है.
भवाली में बनेगा कार पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा, लोगों को मिलेगी सहूलियत - भवाली में पर्यटन सीजन
भवाली में पर्यटन सीजन में जाम के झाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब स्थानीय लोगों और सैलानियों को जाम से दो चार नहीं होना पड़ेगा. भवाली लकड़ी टाल भूमि पर शासन द्वारा 8 करोड़ की लागत से पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा बनाए जाने की योजना को मंजूरी मिल गई है. साथ ही शासन ने प्रथम चरण में 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है.
भवाली रोडवेज स्टैंड पर दुकानों की वजह से आये दिन जाम लगा रहता है. शॉपिंग प्लाजा बनने से दुकानों को शिफ्ट करने से जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी. शॉपिंग प्लाजा में दुकानों सहित सरकारी कार्यालय, बैंक जैसी संस्थाओं को भी शिफ्ट किया जाएगा. भवाली में लकड़ी टाल स्थित भूमि में भविष्य में निर्मित होने वाली पार्किंग में भीमताल, मुक्तेश्वर व हल्द्वानी को जाने वाली टैक्सियों को स्थान दिया जाएगा. साथ ही भवाली में बाजार में स्थित दुकानों की वजह से सड़क किनारे पार्क होने वाली गाड़ियों के लिए भी पार्किंग की व्यव्यस्था की जाएगी.
पढ़ें-नशे में धुत लखनऊ की युवती का नैनीताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस
जिससे व्यवस्थित तरीके से वाहनों की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा भी भवाली में ही नए बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है. भवाली की तर्ज पर नैनीताल में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर पर्यटकों के लिए कार पार्किंग बनाने पर मंथन किया जा रहा है. वहीं डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने बताया की पार्किंग और प्लाजा निर्माण को लेकर 8 करोड़ का प्रस्ताव बनाया था. जिसमें से 2 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त हो गई है. जल्द पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा.