नैनीताल: गेठिया क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली के 4 पर्यटक घायल हो गये हैं. पर्यटक नैनीताल से घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
बता दें नैनीताल से घूम कर वापस दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गठिया पायलट बाबा आश्रम के पास करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार चार पर्यटक घायल हो गए. कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से यह पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस कर्मियों ने घायल पर्यटकों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 पर्यटकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.