रामनगर: नया गांव (ramnagar Naya Gaon) के पास एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मार पेड़ से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल (Ramnagar bike rider injured) हो गया. जिसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
रामनगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल - ramnagar Naya Gaon
रामनगर में नया गांव (ramnagar Naya Gaon) के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.
गौर हो कि चिल्किया से रामनगर दूध बेचने आ रहे एक युवक की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर (Ramnagar road accident) मार दी. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है, तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-उफनते नाले में बहने लगा बाइक सवार, ऐसे बची जान, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, चिल्किया निवासी दामोदर जोशी दूध का बेचने का काम करते हैं, बीते दिन दामोदर जोशी की तबीयत खराब होने पर उनका बड़ा बेटा मनोज दूध बेचने के लिए रामनगर जा रहा था, इसी बीच रास्ते में नया गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.