रामनगर: गुरुवार शाम ग्राम चोरपानी में रहने वाले एक मजदूर की 5 साल की बेटी को अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर (Car hit girl child in Ramnagar) मार दी. जिसमें इस बालिका की दर्दनाक मौत( Girl died in Ramnagar accident) हो गई. ग्राम चोरपानी पंचक्की निवासी सविया ने बताया कि उसकी 5 वर्षीय पुत्री जीनत फातमा गांव में ही एक दुकान से दूध लेकर वापस घर आ रही थी. इसी बीच एक अज्ञात कार चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर उसकी पुत्री के टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
रामनगर में 5 साल की मासूम को कार ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत - Girl died in Ramnagar accident
रामनगर में कार चालक ने 5 साल की मासूम बच्ची को टक्कर(Car hit girl child in Ramnagar) मार दी. इस घटना में बच्ची की मौत(Girl died in Ramnagar accident) हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
आसपास मौजूद लोगों ने घायल बालिका को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां बालिका की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही आसपास के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े किये हैं. लोगों ने कहा घटना की सूचना देने के बाद भी करीब 2 घंटे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो फरार वाहन चालक को पकड़ लिया जाता.
पढे़ं-कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग
लोगों का आक्रोश था कि बालिका की मौत के 2 घंटे बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. वहीं, मामले में मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने घटना के संबंध में जानकारी देने से मना करते हुए बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.